दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश के कोर टीम के सदस्य पंडित भुवनेश दीक्षित का जन्मदिन उनके मंदिर में बहुत धूम धाम से कार्यकर्ताओं के संग मनाया गया । इस अवसर पर संजय शर्मा जी अध्यक्ष मंदिर प्रकोष्ठ उत्तर पूर्वी जिला ,विनोद शर्मा जी सहित सैकड़ों लोगो ने भुवनेश जी को केक खिला कर उनके स्वास्थ्य एवम खुश हाल जीवन की कामना करते हुए भगवान के मंदिर में कामना की । इस अवसर पर क्षेत्र के कई यजमान सहित भुवेंश जी की माता ने भुवनेश जी को लंबी आयु का आशिर्वाद भी दिया । भूवेंश जी की धर्मपत्नी श्रीमती लता दीक्षित ने अपने पति को गुलाब देकर उनके उज्ज्वल जीवन के कामना की । रामकिशन प्रजापति जी सहित प्रकोष्ठ के काफी सदस्यो ने जन्मदिन को धूम धाम से मनाया । इस अवसर पर भवनेश जी ने मीडिया को बताया कि आजतक उनका जन्मदिन इतने भव्य तरीके से एवम इतने लोगो के बीच इतने भव्य आयोजन से पहली बार मना जिसके लिया वो प्रभु का कोटि कोटि आभार करते हैं।
