आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल के दक्षिण थाने के कालीपहाड़ी इलाके के एक अवैध कोयला खदान मे एक युवक के लापता होने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि यह अवैध कोयला खदान पहले ईसीएल का एक चाणक हुया करता था लेकिन पिछले कुछ समय से इस खदान से कोयले का उत्खनन ईसीएल द्वारा बंद कर दीया गया था । समझा जा रहा है कि कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने इसी चाणक के जरिए अवैध तरीके से कोयला निकालना जारी रखा । आज घटना की जानकारी मिलते ही जब हमारे संवाददाता वहां पंहुचे तो देखा कि इस अवैध खदान मे बाकयदा सीढ़ीय़ा लगी हुयी है जिनका इस्तेमाल कर लोग खदान के अंदर उतरते है और अवैध तरीके से कोयला निकालते है । आशंका जताई जा रही है कि यह युवक भी इसी उद्देश्य से उतरा होगा लेकिन फिर उपर नही आ सका .घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ईसीएल का बचाव दल मौके पर पहुंच गया और युवक की तलाश मे जुट गया .समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नही चल पाया था . घटना से इलाके मे तनाव व्याप्त हो गया हैै.
Related Articles
कुल्टी के बीडी डंगाल में जल जमाव,अभियंताओं ने किया निरीक्षण
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया:वार्ड नंबर 70 बीड़ी डंगाल मे वर्षो से हो रही जल जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय पूर्व पार्षद ,फाड़ी पुलिस ,नगर निगम के इंजीनियर व स्थानीय लोगो ने इलाके का निरीक्षण किया.इस संबंध मे बताया जाता है वर्षा के समय वार्ड नंबर 70 बीड़ी डंगाल के कई हिस्सों मे पानी […]
आसनसोल:सड़क हादसे में एक की मौत ,दो बुरी तरह घायल
Spread the loveआसनसोल:सालनपुर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के इथोरा जंक्शन के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से तनाव फैल गया।यह घटना गुरुवार की है। ज्ञात हो कि एक ट्रक की टक्कर ऑटो से हुई।मौके पर ट्रक चालक को पीटा गया। खबर मिलने के बाद सालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। […]
श्यामा प्रसाद मुखर्जी याद किए गए;तस्वीर पर माल्यार्पण
Spread the loveसीतारामपुर:आसनसोल लोकसभा के नियामतपुर भाजपा सेंट्रल पार्टी में कार्यालय में गुरुवार संध्या भाजपा कर्मियों ने पश्चिम बंगाल दिवस डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के तस्वीर पर फूल माला पहनाकर पालन किया। उक्त पश्चिम बंगाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य, कुल्टी विधानसभा के मंडल उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, जिला सदस्य […]