समाचार

अवैध कोयला निकालना पड़ा महंगा,लापता व्यक्ति का अब तक नहीं मिला सुराग

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल के दक्षिण थाने के कालीपहाड़ी इलाके के एक अवैध कोयला खदान मे एक युवक के लापता होने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि यह अवैध कोयला खदान पहले ईसीएल का एक चाणक हुया करता था लेकिन पिछले कुछ समय से इस खदान से कोयले का उत्खनन ईसीएल द्वारा बंद कर दीया गया था । समझा जा रहा है कि कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने इसी चाणक के जरिए अवैध तरीके से कोयला निकालना जारी रखा । आज घटना की जानकारी मिलते ही जब हमारे संवाददाता वहां पंहुचे तो देखा कि इस अवैध खदान मे बाकयदा सीढ़ीय़ा लगी हुयी है जिनका इस्तेमाल कर लोग खदान के अंदर उतरते है और अवैध तरीके से कोयला निकालते है । आशंका जताई जा रही है कि यह युवक भी इसी उद्देश्य से उतरा होगा लेकिन फिर उपर नही आ सका .घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ईसीएल का बचाव दल मौके पर पहुंच गया और युवक की तलाश मे जुट गया .समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नही चल पाया था . घटना से इलाके मे तनाव व्याप्त हो गया हैै.