बड़ी खबर

पश्चिम बंगाल: जामुडिया में रोलिंग मिल का पहिया टूटा,उड़कर कई जगहों पर गिरा,उल्कापिंड की अफवाह

Spread the love

आसनसोल: जामुड़िया में उल्कापिंड की खबर फैलते ही पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया स्थित इकरा उद्योगिक इलाके में दहशत फैल गई l बाद में पता चला कि यह कोई उल्कापिंड की घटना नहीं थी l  ग्रेट ईस्टर्न नामक एक रोलिंग मिल फैक्ट्री में आरपीएम मोटर का पहिया खुल गया और उस रोलिंग मिल का पहिया टूट गया और मोटर जामुड़िया में तीन अलग-अलग स्थानों पर गिर गई l

IMG 20240502 122417

18 वर्षीय झूलन बाद्यकर गंभीर रूप से घायल हो गई l परिवार के एक सदस्य भी जख़्मी हुए l उनके शरीर के कुछ हिस्सों में चोट लग गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अकालपुर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया l इसके अलावा घटक पड़ोसी अनिल बाद्यकर के घर की छत से टकराया और अमर बाद्यकर के पिछवाड़े में गिर गया l हालांकि इस घटना को पहले उल्कापिंड की घटना माना गया, लेकिन बाद में घटक गिरने की खबर सामने आई। फिलहाल, घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल ने इलाके को घेर लिया है lयह घटना कैसे हुई और इस घटना से प्रभावित लोगों को कैसे मुआवजा दिया जा सकता है, इस पर अब चर्चा हो रही है। मालूम हो कि इस फैक्ट्री के हिस्से गिरने से न सिर्फ इकरा इलाके में, बल्कि इकरा के राजा रामडंगा और जादूडांगा इलाके में भी कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये थे l फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है l इधर इस घटना को देखते हुए लोग ग्रेट ईस्टर्न फैक्ट्री के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं lइस बीच फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा गया तो फैक्ट्री के कई हिस्से तीन टुकड़ों में बिखर गए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *