राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट जारी, चंद्रचूड़ सेन ने किया टॉप

Spread the love

कोलकाता:पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2024 का लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान माध्यमिक (कक्षा 10) में पंजीकृत स्टूडेंट्स के लिए इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज बृहस्पतिवार, 2 मई 2024 को घोषित किए गए। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षाफल की घोषणा WBBSE द्वारा आज सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाने वाले प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान की जानी थी।

WBBSE द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने 693 (99 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार की माध्यमिक परीक्षाओं में टॉप 5 स्टूडेंट्स निम्नलिखित हैं:-

रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन, कूच बिहार, 693 अंक या 99% अंक के साथ
रैंक 2: पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल के समयप्रिया गुरु, 692 या 98.86% स्कोर के साथ
रैंक 3: दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल। उन्होंने 691 अंक या 98.71% अंक प्राप्त किए
रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के स्कोर के साथ रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक 689 या 98.43% स्कोर के साथ
पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट 2024 के लिए जारी आकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें से 7.65 लाख पास घोषित किए गए हैं। परीक्षाओं में इस साल 4 लाख से अधिक छात्र और 5 लाख से अधिक छात्राएं सम्मिलित हुए थीं। नतीजों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं की सूची (WBBSE 10th Madhyamik Toppers List 2024) भी जारी की गई।

जो स्टूडेंट्स पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट, wbbse.wb.gov.in पर या पश्चिम बंगाल राज्य के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर एक्टिव 10वीं और10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि WBBSE की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी, जिसमें टॉपर्स के नाम और उनके प्राप्त अंक भी जारी किए गए। इस लिस्ट को भी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *