लखनऊ,कमाल अह. खान:जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद लखनऊ के सभी शासकीय भूमि के संरक्षण के निर्देश विगत् दिनों दिए थे। इसके क्रम में सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के गांव में करोड़ो की जमीन पर से कब्जे हटाये गए।उप जिलाधिकारी, सरोजनीनगर द्वारा ग्राम सकरा में गाटा संख्या 739 जिसका कुल रकबा 1.636 हेक्टेयर है जिस पर अवैध रूप से प्लाटिंग व दिवार से घेरकर कब्जा किया गया था जिसको आज हटवा दिया गया है जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹ 2 करोड़ 58 लाख 40 हज़ार होगा। राजस्व विभाग की टीम द्वारा बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।जिलाधिकारी ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफियाओं और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए हैं।
