प्रादेशिक

संविधान दिवस पर उप विकास आयुक्त ने शपथ दिलाई

Spread the love

जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया: समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त  अनिलसन लकड़ा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। 26 नवंबर 1949 के दिन संविधान बनकर तैयार हुआ था। जिसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था। आज का दिन हमलोग संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। यह जामताड़ावासियों के लिए गर्व का पल है। आइए हम सब मिलकर आज संविधान दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के इस अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करें। उक्त बातें उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर शपथ समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को संविधान दिवस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ पूरे जिले मनाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है,जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है।संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना, समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है।मौके पर निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीआरडी निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विकास तिर्की,कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम,मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपांकर शीट,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता श्री अबीश्वर मुर्मू, श्री अमर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *