दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला ।एस के जिम के संचालक रचित शर्मा द्वारा इस वर्ष भी जन्माष्टमी के बाद कृष्ण भगवान के छठी पर्व पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के निगम पार्षद श्रीमती पुनिया अपने पति आशीष पुनिया के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आई एवम प्रसाद ग्रहण किया । रचित जी ने बताया कि इस बार में कई हजारों की संख्या में भक्तो में प्रसाद का आनंद उठाया । बता दे मोहनपुरी में एस के जिम युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं।
