राष्ट्रीय

राष्ट्रीय संत योगी हितेश्वर नाथ से इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की टीम ने की मुलाकात

Spread the love

दिल्ली:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की टीम ने राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर नाथ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।ज्ञात हो कि सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया।प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय संत का सम्मान भी किया गया।चेयरमैन संजय सिन्हा ने वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों पर उनसे बातचीत की और इस संस्था की आगामी रणनीति पर भी उनके सुझाव लिए।गौरतलब है कि यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम चला रही है और उन्हें बता रही है कि आपके क्या क्या अधिकार हैं।साथ ही सामाजिक गतिविधियों के जरिए वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम भी कर रही है।चेयरमैन संजय सिन्हा के साथ राष्ट्रीय संयोजक अरुण बर्मन,लोकेश वर्मा,विनोद शर्मा आदि इस मौके पर खास तौर से उपस्थित थे।संजय सिन्हा द्वारा संस्था की गतिविधियों और लक्ष्य के विषय में राष्ट्रीय संत को बताया गया तो वह प्रभावित हो उठे और संस्था की पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और आशीर्वाद भी दिया।ज्ञात हो कि सोशल काउंसिल द्वारा 24 नवंबर को होने वाले इंडो – इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2023 के लिए भी राष्ट्रीय संत योगी हितेश्वर नाथ को आमंत्रित किया गया।