समाचार

आसनसोल मंडल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

Spread the love

आसनसोल:पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने भारतीय संविधान की महिमा और ऐतिहासिकता को प्रदर्शित करने के लिए आज (26.11.2022) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में संविधान दिवस मनाया।  श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल  ने भारत के संविधान की प्रस्तावना के महत्व को प्रस्तुत किया जो राष्ट्र के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष चरित्र को दर्शाता है और इसमें मौलिक राजनीतिक कोड, संरचना, प्रक्रियाएं, सरकारी संस्थानों की शक्तियां और कर्तव्य शामिल हैं जो मौलिक अधिकार, नागरिकों के सिद्धांत और कर्तव्य को निर्धारित करते हैं। इस विचारोत्तेजक समारोह ने राष्ट्र के संविधान के प्रति अटल विश्वास और भरोसे की पुष्टि करने का संदेश प्रसारित किया।इस सम्मान समारोह में श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-I/आसनसोल, तथा पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के  शाखा अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थेउल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 1949 को, भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।