समाचार

चित्तरंजन : ऐतिहासिक मई दिवस पर सभी मजदूर भाई-बहनों एक हो के नारे से गूंजता रहा रेल नगरी

Spread the love

( पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

चित्तरंजन:ऐतिहासिक मई दिवस पर चित्तरंजन रेल नगरी के समस्त आठ एरिया में सभी मजदूर भाई-बहन एक हो का नारा बुलंद होता रहा। सुबह सात बजे बो-मारकेट स्थित लेबर यूनियन कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो पूरे रेल नगरी का भ्रमण कर वापस यूनियन कार्यालय पहुंची। जहां यूनियन के अध्यक्ष आरएस चौहान ने सभा को संबोधित किया। मौजूद रहे यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता। सभा में उपस्थित यूनियन के समस्त सदस्यों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया गया। पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी ने भी पुष्प अर्पित किए।वहीं,अमलादही बाजार में पुनर्जन्म भवन के ठीक सामने चिरेका रेलवे एम्पलाइज यूनियन की तरफ से आयोजित मई दिवस पर कामरेड स्वदेश चटर्जी, प्रदीप बनर्जी,किशानु भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित किया।फतेहपुर बाजार में चिरेका मेंस यूनियन द्वारा भी ऐतिहासिक मई दिवस का पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *