बड़ी खबर

रिक्शा से लद्दाख तक की यात्रा पर निकले सत्येन दास,रानीगंज में हुआ स्वागत

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके के रहने वाले सत्येन दास आज रानीगंज के मंगलपुर पंहुचे .यहां उनका रानीगंज के आर बाइकर्स नामक संस्था के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया सत्येन दास रिक्शा लेकर लदाख तक की यात्रा पर निकले है.इससै पहले भी वह इस तरह की यात्रा पर निकल चुके हैं. 2014 मे भी वह इस तरह की यात्रा पर निकले थे.उस बार श्रीनगर से लदाख तक विश्व शांति के लिए यात्रा कर चुके हैं । फिर 2017 मे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर मनाली से लदाख तक की यात्रा रिक्शा से कर चूके है । इस बार भी वह अपने घर से फिर लदाख तक की यात्रा पर निकले है । इसी क्रम मे आज वह मंगलपुर पंहुचे जहां आर बाइकर्स नामक संस्था के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया । उनके खाने पीने का इंतजाम कीया साथ ही उनके रहने की भी व्यवस्था की थी । लेकिन वह रूकने को राजी नही हुए । इस मौके पर आर बाइकर्स के स्नेहाशिष मंडल करन लामा राहुल जायसवाल सहित तमाम सदस्य मौजूद थे । वहीं पंजाबी मोड़ फांड़ि के आई सि सौमेन बैनर्जी ने भी उनको फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.इसके साथ ही कुछ आर्थिक सहयोग भी कीया .