रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके के रहने वाले सत्येन दास आज रानीगंज के मंगलपुर पंहुचे .यहां उनका रानीगंज के आर बाइकर्स नामक संस्था के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया सत्येन दास रिक्शा लेकर लदाख तक की यात्रा पर निकले है.इससै पहले भी वह इस तरह की यात्रा पर निकल चुके हैं. 2014 मे भी वह इस तरह की यात्रा पर निकले थे.उस बार श्रीनगर से लदाख तक विश्व शांति के लिए यात्रा कर चुके हैं । फिर 2017 मे ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर मनाली से लदाख तक की यात्रा रिक्शा से कर चूके है । इस बार भी वह अपने घर से फिर लदाख तक की यात्रा पर निकले है । इसी क्रम मे आज वह मंगलपुर पंहुचे जहां आर बाइकर्स नामक संस्था के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया । उनके खाने पीने का इंतजाम कीया साथ ही उनके रहने की भी व्यवस्था की थी । लेकिन वह रूकने को राजी नही हुए । इस मौके पर आर बाइकर्स के स्नेहाशिष मंडल करन लामा राहुल जायसवाल सहित तमाम सदस्य मौजूद थे । वहीं पंजाबी मोड़ फांड़ि के आई सि सौमेन बैनर्जी ने भी उनको फुलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.इसके साथ ही कुछ आर्थिक सहयोग भी कीया .
Related Articles
मनीष कश्यप की रिहाई की खुशी में लड्डू बांटे गए
Spread the loveआसनसोल,निंगा शिव मंदिर के मुख्य पुजारी एवं साहित्य संस्कृति व समाज चिंतक पं. आर्य प्रहलाद गिरि ने प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार मनीष कश्यप की रिहाई की खुशी में निंगा बाजार के सुख्यात पार्वती मंदिर के सामने शंख बजाकर एवं सैकड़ों लोगों में लड्डूओं को बांट कर, “भारत माता कि जय!” व “राष्ट्रवादी पत्रकार मनीष […]
देवघर:राज्यपाल रमेश बैस ने सपरिवार देवघर पहुंचकर किए बाबा के दर्शन
Spread the loveदेवघर,गौतम ठाकुर: राज्यपाल रमेश बैस ने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ का किया जलार्पण। आज मंगलवार को राज्यपाल रमेश बैस का देवघर आगमन हुआ। इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल महोदय देवघर परिसदन पहुँचे, जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट के द्वारा […]
एक दिवसीय धरना: ऐतिहासिक शहर रानीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग हुई तेज, रानीगंज सिटीजंस फोरम का धरना प्रदर्शन
Spread the loveरानीगंज/आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:ऐतिहासिक शहर रानीगंज को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो गई है।गुरुवार को रानीगंज सिटीजंस फोरम ने शुरू किया अभियान।फोरम की तरफ से एक काफिला आसनसोल स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के लिए निकला और दफ़्तर के समक्ष शुरू हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।इस अभियान में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित […]