समाचार

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले समारोह के लिए घर घर जाकर आमंत्रण

Spread the love

कुल्टी:कुल्टी विधानसभा अंतर्गत वार्ड नं 18 के बुथ नं 29 रामकृष्ण पल्ली सीतारामपुर में घर – घर जाकर अयोध्या से पुजीत अच्छत पिला (चावल), आमंत्रण पत्र और श्रीराम लला के मंदिर के सुन्दर व आकर्षक छवि देकर आने वाले 22 जनवरी को घर घर दिपावली मनाने और धार्मिक अनुष्ठान में पूजन और आयोजन करने के लिए आग्रह किया गया।
इस निमंत्रण कार्यक्रम में विशेष रूप से मातृशक्ति महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया।
श्री निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने बताया आने वाले 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिरों में पूजन,हवन, कीर्तन और महाआरती किया जाएगा।
साथ ही संध्या बेला घर – घर और मंदिरों में दिप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
यह शुभ मुहूर्त पांच सौ वर्ष बाद आया है और इस अवसर पर महा दिपावली मनाया जाएगा।
मिठाईयां बांटी जाएगी।
खुशियां मनाई जाएगी। इस अवसर पर सोमेन चक्रवर्ती, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय,टिन्कु राउत,अनुभव सुंघाई,सुरज राउत,मनोज शर्मा,रीता सिन्हा, गीता देवी,सोनाली देवी, स्वीटी देवी,मधु रवानी और रिया महतो ने सहयोग प्रदान किया।