आसनसोल:लोकतंत्र के इस महापर्व में आसनसोल लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया के लिये सीतारामपुर के 23 no बूथ पर दीवार लेखन करते हुए कुल्टी विधानसभा के उपाध्यक्ष सह समाज सेवी आसनसोल भाजपा जिला मीडिया के सहायक प्रभारी टिंकु वर्मा ने कहा 2024 के चुनाव में भाजपा ने 400 पार का लक्ष्य लिया है। पूरे भारत वर्ष में भाजपा एनडीय गठबंधन तीसरी बार मोदी सरकार को बिजय बनाने के लिये सभी कार्यकर्ता चुनाव में दिन रात मेहनत कर रहे है।श्री वर्मा ने कहा लोकतंत्र के इस उत्सव में जनता का एक एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक वोट से सरकार बनती है और बिगड़ती है एक वोट से एक उम्मीदवार वोट भी हार जाता हैं। श्री वर्मा ने कहा लोकसभा चुनाव में एस एस अहलूवालिया जी के लिये लगातार दिवार लेखन का कार्य चल रहा है। इस प्रचंड गर्मी में जिस तरह हमारे भाजपा कमल चिन्ह के उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया जी विधानसभा से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर कर रहे है वहीं हमारे जैसे साधारण कार्यकर्ता चुनाव के समय अपने बूथ पर दिवार लेखन के साथ कमल चिन्ह में वोट दे का प्रचार भी कर रहे है। इस दौरान बूथ स्तर के तीन से चार कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
धनबाद:भूली दुर्गा पूजा के समिति के सदस्यों को प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने किया सम्मानित
Spread the love धनबाद:नव संकल्प समिति के सदस्य बृजेश सिंह ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जिस के मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह उपस्थित हुए। कमेटी के सदस्यों ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया एवं दुर्गा पूजा में एक्टिव सदस्यों को मुख्य अतिथि ने मोमेंटम देकर सम्मानित किया और उपस्थित प्रेस […]
सीतारामपुर के मुजरा पट्टी से गिरफ्तार होने वाले छह आरोपी पुलिस रिमांड पर
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:कुल्टी थाना अंतर्गत न्यामतपुर पुलिस चौकी के तहत लाल बत्ती एरिया मुजरा पट्टी में बुधवार की छापेमारी से हड़कंप मच गया था. उक्त छापे मारी में यहा से पांच महिला सहित छह लोगो को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुस्कान सिंह, रानी देवी, रिंकी सिंह, […]
सामाजिक संस्था सबका मालिक एक है वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने की वी शिवदासन से मुलाकात
Spread the loveआसनसोल: सामाजिक संस्था सबका मालिक एक है वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने कद्दावर तृणमूल कांग्रेस नेता और समाज सेवी वी शिवदासन ऊर्फ दासू से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत की।जल्दी ही संस्था की ओर से दिव्यांगों के कल्याण के लिए एक कार्यक्रम किया जाएगा।वी शिवदासन ने मदद का आश्वासन दिया है। […]