राष्ट्रीय

कोलकाता में सद्भावना रैली,ममता बनर्जी ने कहा,बंगाल में नहीं चलेगी धर्म की राजनीति

Spread the love

कोलकाता:मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में सभी धर्मों के नेताओं के साथ सद्भावना रैली की अगुवाई की। सीएम ममता बनर्जी ने रैली के बाद कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किसकी पूजा करता है। उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी परेशानी है। सीएम ममता बनर्जी ने सवाल किया कि देश की पूंजी और संपत्ति कहां जा रही है? इस सवाल का जवाब मिलना चाहिए। ममता के अलावा उनके भतीजे ने भी धर्म और सद्भावना पर टिप्पणी की। उन्होंने सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रैली की अगुवाई की।तृणमूल कांग्रेस की चीफ और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल कांग्रेस  नेताओं ने कई अहम बयान दिए। ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘आज का दिन बंगाल के लिए गौरव का दिन है, एक तरफ पूरा देश धार्मिक कार्यक्रम में लगा हुआ है, तो दूसरी तरफ बंगाल के लोग एकजुटता दिखाने सामने आए।’ अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के लोगों ने कोलकाता की संहति रैली  में शिरकत की।