आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:दक्षिण बंगाल का व्यापारीयो के संगठन फासबेकी के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज आसनसोल रेल मंडल के डि आर एम से मुलाक़ात की ।.प्रतिनिधि मंडल मे सचिन राय आर पी खेतान पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित थे । इस संदर्भ मे सचिन राय ने कहा कि आज डि आर एम से आसनसोल से कोलकाता के लिए सुबह नौ बजे के बाद भी ट्रेन सेवा मुहैया कराने का अनुरोध कीया गया । इसके साथ ही अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाने का अनुरोध कीया । सचिन राय ने कहा कि डि आर एम ने उनकी बातों को गौर से सुना और उनके सामने ही उनकी समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था की .इसके लिए उन्होंने डि आर एम को धन्यवाद दीआ .
