सांकतोड़िया,खास बात इंडिया: शुक्रवार को मौसमी रे भट्टाचार्य, महानिदेशक लेखापरीक्षा (कोयला), सीएजी, कोलकाता अपने दो दिवसीय दौरे पर ईसीएल मुख्यालय, संक्टोरिया पहुँचीं, उनके साथ इस दौरे पर उप निदेशक (कोयला) सुश्री ऊषा श्रीकुमार, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी (सीएजी) सुदीप चट्टोपाध्याय एवं सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (सीएजी), कोलकाता अमित मिंज़ भी आये हैं। उनके आगमन पर नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक(तकनीकी),योजना एवं परियोजना, ईसीएल के द्वारा उनका स्वागत किया गया, इसके पश्चात उन्होंने ईसीएल के वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।अगले दिन, दिनांक 13.01.2023 को महानिदेशक लेखापरीक्षा(कोयला) सीएजी का, ईसीएल मुख्यालय के सभागार कक्ष में नीलाद्री रॉय, कार्यकारी निदेशक (उत्पादन), सीआईएल एवं उत्पादन और समन्वय गतिविधियों के ओएसडी, ईसीएल के द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत, महानिदेशक लेखापरीक्षा( कोयला) ने ईसीएल के उच्च अधिकारियों तथा वित्त व् ऑडिट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं इस संबंध में लेखापरीक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कंपनी के कामकाज, गतिविधियाँ एवं कंपनी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने वाली एक प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति की गई। जिसमे उत्पादन, वित्तीय स्थिति, कंपनी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गये उपायों, कंपनी द्वारा की गई सीएसआर परियोजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी साझा की गई।उक्त कार्यक्रम में श्री एम एम कुमार, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव श्री सुब्रतो बैनर्जी, निदेशक(वित्त) के तकनीकी सचिव, पी के सिंह मुख्य प्रबंधक(खनन), सुदीप दासगुप्ता मुख्य प्रबंधक(वित्त), विक्रम साहा विभागाध्यक्ष(इंटरनल ऑडिट), श्री एस एस कनौजिया प्रबंधक(वित्त), एवं श्री देबाशीश घोष सहायक प्रबंधक(वित्त) भी उपस्थित थे।ईसीएल मुख्यालय में बैठक संपन्न होने के पश्चात सुश्री मौसमी रे भट्टाचार्य ने अपने साथ आये अन्य अधिकारियों के साथ, ईसीएल की झांजरा परियोजना का भी दौरा किया एवं भूमिगत खदान का निरीक्षण किया, इस अवसर पर श्री नीलाद्री रॉय कार्यकारी निदेशक (उत्पादन) सीआईएल एवं उत्पादन और समन्वय गतिविधियों के ओएसडी, ईसीएल, श्री ऐ के शर्मा महाप्रबंधक झाँजरा एवं मुख्यालय एवं क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में मनाया गया ‘भारतीय भाषा उत्सव’
Spread the loveआसनसोल:महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्मतिथि 11 दिसंबर के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए । सर्वप्रथम महाकवि सुब्रमण्यम भारती की तस्वीर पर स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेज़ी की श्रीमती रामू बनर्जी ने माल्यार्पण की साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए । इसके पश्चात विद्यालय ग्यारहवीं […]
कौशिक मित्रा बने पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के नये मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
Spread the loveआसनसोल,06 फरवरी,2023:कौशिक मित्रा (आइआरटीएस) ने पूर्व रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के रूप में अपनी नई पदस्थापना से पहले, उन्होंने मंडल वाणिज्य प्रबंधक/पूर्व रेलवे/ सियालदह और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/मेट्रो रेलवे/कोलकाता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियों […]
आसनसोल में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ की पांचवीं वर्षगांठ पर निकली जागरूकता रैली
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे सड़क पर यातायात को सुरक्षित करने के मकसद से सेफ ड्राईव सेव लाईफ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी थी.आज उस योजना की पांचवी वर्षगांठ की पूर्वसंध्या के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक […]