नागपुर,खास बात इंडिया:महाराष्ट्र के नागपुर में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का 2 दिवसीय 51 वां अधिवेशन एवं मानद सारस्वत सम्मान समारोह का रविवार को समापन हुआ।सिविल लाइंस स्थित आमदार निवास के सभाकक्ष में शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही उद्घाटन तथा स्वागत सत्र का शुभारंभ हुआ।अतिथियों का स्वागत किया गया।हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर संभाजी बाविस्कर ने सभी अतिथियों के आभार व्यक्त करते हुए अपनी बातें रखीं।इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ,जिसमें कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई।दूसरे दिन खचाखच भरे सभा कक्ष में शुरू हुआ सम्मान समारोह।विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे कुलपति डॉक्टर संभाजी बाविस्कर,मीडिया पर्सनैलिटी एवं खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा,डॉक्टर वंदना बेंजामिन तथा नितिन चौधरी।सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।डॉक्टर सभा जी ने सभी अतिथियों और सम्मान पाने वालों का जिक्र करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला।संजय सिन्हा ने कहा कि हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा मिले ,इसके लिए सभी हिंदी प्रेमियों को एक मुहिम छेड़नी होगी।नितिन चौधरी ने भी सभी का हौसला बढ़ाया।सम्मान सत्र में 50 से ज्यादा पत्रकारों,साहित्यकारों,समाज सेवियों,उद्योग पतियों तथा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।विद्यापीठ,महाराष्ट्र शाखा के अध्यक्ष संजय बेवड़े,विकास कुबड़े ,मुकुंद तितरकर,जयंत शर्मा,अनिल चतुर्वेदी,डॉक्टर आदित्य कुमार कटियार,डॉक्टर अजीत कुमार राठौड़,राजकुमार यादव सरस,रामकृष्ण वि सहस्त्रबुद्धे,डॉक्टर वर्षा माने,के बी शेख, आदि को सम्मानित किया गया।
![](https://khaasbaatindia.com/wp-content/uploads/2022/11/Picsart_22-11-07_00-06-30-146-1210x642.jpg)