बड़ी खबर

ख़ास बात इंडिया के खबर का असर: अंडाल के ‘ बाहुबली ‘ का हुआ अंत

Spread the love

अंडाल,ख़ास बात इंडिया,नवाब सिद्दीकी की रिपोर्ट:आखिरकार अण्डाल के बाहुबली लावारिस सांड के आतंक का अंत हो गया.ख़ास बात इंडिया ने सबसे पहले खबर प्रसारित की थी कि लावारिस सांड की वजह से अंडाल में आतंक पसरा हुआ है.वह लोगों को घायल कर रहा है और नुकसान पहुंचा रहा है,लेकिन प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली.अचानक सांड ने साउथ बाजार इलाके के एक व्यक्ति राजू जायसवाल को घायल कर दिया,लिहाजाााा लोगों   में नाराजगी पसर गई.ख़ास बात इंडिया ने फिर लाइव करके प्रशासन को इसकी जानकारी दी,तब जाकर प्रशासन सचेत हुआ. अंडाल थाने के प्रभारी शांतनु अधिकारी,बी डी ओ सुदीप्त बिस्वास और ए एस आई सुनील मलिक ने एक अभियान के तहत बाहुबली को अपने कब्जे में लिया और उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया,ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके.खबर मिली है कि उसकी मौत हो गई है.इस तरह आतंक का अंत हुआ.

2 Replies to “ख़ास बात इंडिया के खबर का असर: अंडाल के ‘ बाहुबली ‘ का हुआ अंत

  1. sample size, duration of study, and mean age; Supplementary Table S2 and comparing their distribution across comparisons in the network priligy 30 mg However, no correlation has been shown between histologic features and breed, sex, age, clinical features, or hepatic parasite load

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *