क्राइम

पुलिस हिरासत में युवक की मौत,बराकर फांडी के समक्ष प्रदर्शन,बेकाबू हुई भीड़,पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:पुलिस हिरासत में युवक की मौत होने के बाद लोग बेकाबू हो गए और बराकर फांडी के समक्ष प्रदर्शन शुरू कर दिया.बैंक चोरी मामले में बराकर पुलिस ने सोमवार को स्थानीय निवासी अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया था और आज अचानक हिरासत में उसकी मौत हो जाती है,लिहाजा लोगों में नाराजगी पसर गई और लोगों ने प्रदर्शन के साथ साथ पथराव भी शुरू कर दिया.पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी और रैफ के जवानों को भी उतारना पड़ा.अभी भी तनाव कायम है.