#पारो शैवालिनी
चित्तरंजन:पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी संलग्न सीमावर्ती झारखण्ड राज्य के जामताड़ा जिला अन्तर्गत मिहिजाम स्थित हिल रोड के दो नम्बर गेट को चालू कर दिया गया है। परन्तु , इस गेट को पूरी तरह से अब भी नहीं खोला गया है।
चिरेका के सेवानिवृत्त रेल कर्मी सह समाजसेवी दर्शनलाल प्रभाकर के अनुसार यहां से चित्तरंजन में प्रवेश करने के लिए चिरेका प्रशासन को चाहिए कि पहले इस गेट को पूरी तरह से खोल देना चाहिए ताकि चार पहिया वाहन भी आसानी से आ-जा सके।चुंकि इस रास्ते से अस्पताल, बैंक, स्कूल और बाजारइत्यादि जगह के लिए आवाजाही का रास्ता सुगम हो सके।अहम सवाल यह है कि इस रास्ते से गड्ढा कॉलोनी तक सड़क के दोनों ओर लाइट की व्यवस्था करे ।दूसरी ओर, इस रास्ते से फिल्टर हाउस होते हुए अन्यत्र जाने के कच्ची सड़क का पककीकरण भी जरुरी है।