समाचार

केयर क्लब की ओर से बांटा गया तिरंगा,कहा,तिरंगे से बड़ा कुछ भी नहीं

Spread the love

Asansol:देश को आजाद हुए 75 साल होने वाले हैं. इस अवसर पर care club welfare trust ने आसनसोल के 200 घरों में तिरंगा वितरण करके अपना योगदान देते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसमें सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है मौके पर मौजूद थे संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो , गौतम पासवान , पवन तिवारी , सुशांत माजी, अरुण मुखर्जी , मंजीत पासवान , राम बहादुर और संस्था के बहुत सारे कार्यकर्ता।