जीत के परिजनों ने आशंका जताई है कि कुछ दिन पहले ही उन लोगों का पास के ही किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था l यह हत्या उन्हीं लोगों ने की है l फिलहाल या आत्महत्या है यह हत्या यह तो जांच का विषय है, किंतु हीरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है l 20 वर्ष के नौजवान की मौत से पूरा इलाका में मातम फसर गया। l