आसनसोल:मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से आसनसोल प्लेटफार्म संख्या दो पर आसनसोल रेल मंडल के सहयोग से यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सचिव संदीप दारूका ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल के अनुरोध पर आसनसोल प्लेटफार्म संख्या दो पर विभिन्न रेल गाड़ियों के यात्री एवं आम यात्रियों को इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा निशुल्क ठंडे पानी की व्यवस्था की गई। जैसा कि सभी जानते हैं आसनसोल में भीषण गर्मी पड़ रही है।इस वजह से ठंडे पानी की जरूरत गर्मी के समय में अक्सर देखने को मिलती है, ऐसी परेशानी से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने रेल प्रशासन के साथ मिलकर यह कदम उठाया श्री दारूका ने यह भी बताया कि ऐसा अस्थाई कैंप विभिन्न प्लेटफार्म पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सहयोग से आने वाले कुछ दिनों तक चलता रहेगा, जिससे की रेल में सफर कर रहे यात्रियों को ठंडा पानी का आनंद मिल सके। इस अवसर पर आसनसोल रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके शर्मा,सीटीआई (टिकट जांच) देवासी चक्रवर्ती, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य श्री प्रमोद सिंह सीटीआई आसनसोल श्री तनु दत्ता एवं आसनसोल स्टेशन के प्रबंधक ए राजा रेल मंडल की ओर से उपस्थित थे, वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से शाखा के सचिव संदीप दारूका ,वरिष्ठ सदस्य एवं अमृत धरा प्रकल्पा के संयोजक अभिषेक केडिया, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक युवा सदस्य विनय मीहारिया, समाजसेवी अरुण अग्रवाल(वर्णपुर),युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री सुजीत गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
योग दिवस पर नाला में हुआ योगाभ्यास
Spread the love जामताड़ा,ख़ास बात इंडिया:अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस नाला प्रखंड में संक्षिप्त रूप से मनाया गया . इस दिवस के अवसर पर बांदो गांव में बच्चे और बड़ों ने योगाभ्यास किया भाजपा नेता अभय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आसपास परिवार के सदस्यों ने अनुलोम-विलोम,कपालभाति,भ्रामरी आदि प्राणायाम के साथ-साथ मर्कटासन, वृक्षासन,मंडुकासन,शलभासन आदि योगाभ्यास के माध्यम […]
विकलांग बच्चों के स्कूल पहुंचे उद्योगपति सुभाष अग्रवाल,मदद का दिया आश्वासन
Spread the love: झारखंड के धनबाद शहर में स्थित विकलांग बच्चों का स्कूल “पहला कदम” स्कूल के निमंत्रण पर पहुंचे शिल्पांचल के जाने माने समाजसेवी व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मैथन अलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि रविवार को “पहला कदम” स्कूल का दौरा करने पहुंचे। जहां “*पहला कदम”स्कूल की सचिव […]
शिमलाबहाल में असमाजिक तत्वों ने छह बाइक और एक ऑल्टो में लगाई आग
Spread the loveझरिया: बोरागढ़ ओपी अंतर्गत शिमलाबहाल आदर्श नगर मे शनिवार की देर रात करीब एक बजे असमाजिक तत्वों ने छह बाइक और एक आल्टो कार मे आग लगा दी।जिससे सभी वाहन जलकर राख हो गया।मुहल्ले के गैराज मे पांच बाइक और एक आल्टो रखा था।वहीं गली मे रखे एक बाइक मे आग लगा दी।आग लगने […]