गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट: गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत के मोदी टोला में 55 वर्षीय महिला कौशल्या देवी अपने खेत में बकरी चरा रही थी करीब 3:00 बजे जोरदार बिजली कड़की और उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर बेहोश हो गई.परिजनों ने आनन-फानन में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी हेलन बार लाने मृत घोषित कर दिया.परिजनों ने इसकी सूचना गोमिया थाना को दी। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खा खा, पीएसआई धारमल मांझी, पुनित उरांव, मनोज यादव दल बल के साथ चिकित्सा केंद्र पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
मृतिका कौशल्या देवी के पति लालदेव यादव ने बताया कि वह कुछ ही दूरी पर बैल को चला रहे थे और पत्नी भी बकरी को चरा रही थी बिजली कड़की और वह बेहोश हो गई अन्य लोग जो खेतों पर थे वह चिल्लाने लगे और हॉस्पिटल लेकर के आया और यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.मौके पर आजसू मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, समाजसेवी धीरेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद थे.