बड़ी खबर

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

Spread the love

आसनसोल:शहर के कालीपहाड़ी स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,आसनसोल सिटी बोर्ड की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया।कैंप की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई।सिटी अध्यक्ष डॉ. हरे राम कहार ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और उत्तरीय देकर उनका स्वागत किया।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा,शिक्षा,भोजन,सूचना के साथ साथ स्वास्थ्य का भी अधिकार सभी को है,लेकिन नीचे तबके के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है,लिहाजा संस्था के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा निःशुल्क देने की मुहिम शुरू की गई है।जगह जगह मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं और दवाइयां भी फ्री दी जा रही है।डॉक्टर सीएन प्रसाद ने सभी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की।इस मौके पर संस्था के राज्य अध्यक्ष दीपक मित्रा,कार्यकारी अध्यक्ष संजय दास,जिला डिजिटल सचिव सतबीर सिंह,जिला संयोजक अमित सिंह,सिटी उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,सिटी उप सचिव संजय दास आदि उपस्थित थे।कुछ नए सदस्यों को भी परिचय पत्र और अधिकार पत्र आदि दिए गए।मसलन प्रदीप सिंह,राज शेखर साधु,प्रियदर्शी अधिकारी,धर्मेंद्र चौहान,शांतनु विश्वास,अरुण कुमार इंद्रजीत घोष आदि।