धनबाद:झरिया थाना क्षेत्र के ईस्ट भगत कॉलोनी में जमा करके एक सार्वजनिक नल को कब्जा किए जाने का विरोध करने पर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट एवं फायरिंग की घटना पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने मीडिया को अपने दिए गए हैं बयान में कहा कि जब से प्रदेश में महागठबंधन की सरकार आई है आए दिन पूरे प्रदेश में लूट चोरी मारपीट हत्या बलात्कार जैसे कई गंभीर मामलों में इजाफा हुआ है और यही हाल झरिया की जनता भी भोग रही है कोयले के लूट खसोट के साथ अब सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय विधायक समर्थक गुंडई पर उतारू हो गए हैं जो अब झरिया की जनता को पहले भूख से मारने का प्रयास किया वहीं अब पानी से भी उन्हे वंचित कर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं और जनता को मूलभूत पानी जैसी भी सुविधाओं के लिए लड़ना पड़ रहा है इस मामले में श्रीमती सिंह ने आर्मी जवान के साथ साथ अन्य लोगो के साथ हुई मारपीट की घोर निन्दा करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
Related Articles
दुर्गापुर के नए सांसद कीर्ति आजाद ने डीवीसी के खिलाफ खोला मोर्चा
Spread the loveदुर्गापुर:डीवीसी दुर्गापुर में डीटीपीएस में 800 मेगावाट की एक नई इकाई का निर्माण कर रहा है। इसीलिए अवैध कब्जेदारों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने डीटीपीएस क्वार्टरों के अवैध निवासियों को बेदखल करने के लिए पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए। बेदखली रक्षा समिति ने पुनर्वास के विरुद्ध […]
तृणमूल नेता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ही पार्टी की पार्षद पर लगाए कई संगीन आरोप
Spread the love कुल्टी:लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही उभारकर्साम आया एक बड़ा विवाद।आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी के खिलाफ मनोतोष की विवादित टिप्पणी l कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सचिव मनोतोष मुखर्जी ने फेसबुक के अपने पेज में लाइव आ कर आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध […]
आसनसोल : दिवंगत टीटीआई मनोज रॉय को अध्रुपूरित नेत्रों से दी सहकर्मियों ने श्रद्धांजलि
Spread the loveआसनसोल:दिवंगत टीटीआई मनोज कुमार रॉय को उनके सहकर्मियों ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी।गुरुवार को टीटीआई एसोसिएशन के दफ्तर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।उपस्थित थे राजेश, दाऊद,अनिमेष,दिनेश,गांगुली,नसीम, सीआईटी पीसी मुर्मू,सैफ,सीआईटी, ओडी तनु दत्ता,सीओएस अजय कुमार, एके सिंह,गोपेश झा,एसके गोस्वामी, बीके पटनायक आदि।सभी ने कहा कि उनके निधन से एक बड़ी क्षति हुई है।ज्ञात […]