बर्दवान:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की धरती पर थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कल टीवी पर देखा कि यहां बंगाल में टीएमसी के एक विधायक ने सरेआम धमकी दी है। वो कह रहे थे कि हिंदुओं को 2 घन्टे में भागीरथी में बहा देंगे। पीएम ने पूछा कि ये कौन सी भाषा है।पीएम ने कहा कि टीएमसी,लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास और विजन नहीं है। लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमली किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था। लेकिन पिछले 5 साल में बीजेपी ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी। लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा।बंगाल में टीएमसी की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है। इनको राम मंदिर के निर्माण से आपत्ति है, रामनवमी की शोभायात्रा से आपत्ति है। मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन टीएमसी गुनहगार को बचाती रही। पीएम ने कहा कि क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।पीएम ने कहा कि मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है। पीएम ने कहा कि मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।
Related Articles
भाजपा में शामिल हुए टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह, बिहार से भी जुड़े हैं उनके तार,पूरी जानकारी
Spread the loveदिल्ली:अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से सांसद हैं। सिंह ने अपनी सियासी पारी कांग्रेस से शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह भाटपारा से टीएमसी के भी विधायक रहे हैं।देश में लोकसभा चुनावों का एलान शनिवार को हो जाएगा। तमाम दल अपनी रणनीतियों को धार […]
क्या कोरोना के तीसरी लहर की दहलीज पर खड़ा है भारत? वैज्ञानिक ने किए कई दावे
Spread the loveनई दिल्ली: ओमिक्रोन के कारण कोरोना के तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में तीसरी लहर आना लगभग तय है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा। आईआईटी […]
सम्मान:बंगाल एक्सीलेंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए वरिष्ठ उर्दू पत्रकार रेयाज उत्कली
Spread the loveAsansol,खास बात इंडिया:शिल्पांचल के वरिष्ठ उर्दू पत्रकार रेयाज उत्कली को बंगाल एक्सीलेंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड,सीजन 7 का आयोजन आसनसोल के रवींद्र भवन में 15 मई को किया गया था,लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से वह […]