समाचार

ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा दिल्ली का डोसा फैक्ट्री

Spread the love

नई दिल्ली:डोसा फैक्टरी के कनॉट प्लेस ब्रांच के3 साल के सफलता पूर्वक होने पर डी एस डोसा फैक्टरी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय भारद्वाज जी द्वारा ने पूरी टीम के साथ इस पल का भव्य आयोजन कर जश्न बनाया । बता दे डोसा फैक्टरी को कई राष्टीय सम्मान के साथ विदेशी सम्मान भी मिल चुके हैं। इस अवसर पर संजय जी ने बताया कि उनका डोसा फैक्टरी खोलने का उद्देश्य लोगो को स्वच्छ एवम पोष्टिक खाने के साथ लोगो के एक अच्छे माहोल में लोगो को खाने का आनंद दिलाना रहा है जिसमे वो सफल भी हो रहे हैं ।डोसा फैक्टरी के ग्राहकों में कई फिल्म स्टार ,राज नेता के साथ समाज के कई प्रसिद्ध लोग भी हैं। डोसा फैक्टरी को देश में कई ब्रांच खुल रही हैं ।संजय जी ने कहा हम ऐसे ही आगे बढ़ते हुए अपने ग्राहकों के दिल पर राज करते रहेंगे ।