आसनसोल:रविवार के दिन द भारत स्काउटस एंड गाइडस के राष्ट्रीय मुख्यालय की और से भुवनेश्वर राज्य मुख्यालय में आयोजित मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पश्चिम बर्दवान के धीरज सिंह को भी मोमेंटो, स्कार्फ, बैच, प्रमाण पत्र, दे कर सम्मानित किया गया।धीरज सिंह से पूछने पर बताया गया कि यह सम्मान शांति और भाईचारे का काम करने वालों को मिलता है। मैंने भी इस दिशा में काम किया। उनको मिलता है जो लोग शांति का कार्य करते हैं और धीरज सिंह के योगदान को देखते हुए आसनसोल के धीरज सिंह को यह सम्मान मिला।
