गोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया थाना अंतर्गत सियारी पंचायत के परसा पानी अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बीते 1 सप्ताह से गायब मुनिया देवी का शव कपसा पहाड़ी के पेड़ पर लटकता मिला। बता दें कि बीते 1 सप्ताह पहले वह घर से लापता हो गई थी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी मुन्नी देवी का कहीं पता नहीं चला। तत्पश्चात मुनिया के पति मोहन बेसरा ने गोमिया थाना में पत्नी के गुमशुदा होने का गोमिया थाना में लिखित आवेदन दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि 30Dec की अहले सुबह महिला का लाश पहाड़ी के चोटी पर पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय प्रमुख गुलाबचंद हांसदा ने गोमिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में लग गई शव को पेड से उतार कर अपने कब्जे में लेते हुए अंता परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।वही इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के पेड़ पर मुनिया देवी का शव लटकता मिला पुलिस हर बिंदु पर जांच कर मामले की छानबीन कर रही है।
