प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल:आठ जुलाई को होगा पंचायत चुनाव,11 को आएगा फैसला

Spread the love

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों की गुरुवार को घोषणा हो गई। राज्य के सभी 22 जिलों में आठ जुलाई को एक ही चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने के अगले ही दिन बिना कोई सर्वदलीय बैठक के राजीव सिन्हा ने चुनाव की घोषणा की। इसी के साथ राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार (नौ जून) को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 15 जून को नामांकन का अंतिम दिन है। 17 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जून को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। आठ जुलाई को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 11 जुलाई को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग व कल्म्पिोंग में भी आठ जुलाई को ही मतदान होगा, जहां द्विस्तरीय पंचायत व्यवस्था है।पत्रकारों के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से ही होगा। साथ ही राज्य पुलिस की निगरानी में ही चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि सभी को राज्य पुलिस व चुनाव आयोग पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने एक सवाल पर यहां तक टिप्पणी की कि अभी तो खेला शुरू हुआ है। सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद चुनाव का फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले 2018 में भी एक ही चरण में पंचायत चुनाव हुआ था।राजधानी कोलकाता को छोड़ 22 जिलों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद की कुल 73,941 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें कुल 3317 ग्राम पंचायतों की 63,283 सीटें, 341 पंचायत समिति की 9730 सीटें एवं जिला परिषद की 928 सीटों के लिए चुनाव हैं। कुल बूथों की संख्या 61,236 हैं। पंचायत चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 67 लाख 21 हजार 324 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *