समाचार

सालानपुर के देंदुआ में सड़क हादसा,21 मिनी बस यात्री घायल

Spread the love

सालानपुर,प्रदीप सिंह:देंदुआ में ग्लास फैक्ट्री के निकल आज सुबह लगभग 11.30 बजे एक सड़क हादसा हुआ जिसमें लगभग 21 मिनी बस यात्री घायल हुए हैं।ज्ञात हो कि आज सुबह एक मिनी बस सालानपुर की ओर जा रही थी,तभी ग्लास फैक्ट्री और गणेश धर्म कांटा के निकट अनियंतित हो गई और खड़ी ट्रक से टकरा गई।इस घटना में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हुए जबकि 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है।