प्रादेशिक

तेनुघाट जेल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया:तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव की अध्यक्षता में की गई.एसीजेएम गौरव ने बंदियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आप को जागरूक करना है। आजादी के 75वे वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आप इस बंदी गृह में रहकर यह जरूर मंथन करें कि बाहर निकल कर आप कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे आपको फिर से जेल जाने की जरूरत पड़े। सरकार के द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है, आप उसकी जानकारी रखकर उसका लाभ जरूर उठाएं। आगे बताया कि पिता की संपत्ति पर बेटा के साथ-साथ बेटी का भी समान अधिकार होता है। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने भी बंदियों को संबोधित करते हुए उनके अधिकार के बारे में जानकारियां दी। आगे बताया कि अगर आप अधिवक्ता नहीं रख सकते हैं, तो आप न्यायालय में एक आवेदन दे। जिससे न्यायालय के द्वारा आपको अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। आप अपनी समस्याओं को जेल में मौजूद पीएलवी को एक आवेदन के द्वारा देकर न्यायालय भिजवा सकते हैं। जिससे आपके समस्या का समाधान हो सकता है। मंच संचालन अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने किया। मंच संचालन करते हुए प्रसाद ने कहा डायन प्रथा, दहेज प्रथा, सीएनटी एक्ट आदि की जानकारियां दी। सुभाष कटरियार ने बंदिओं को अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारियां देते हुए बताया कि अधिकार के साथ-साथ आपको अपने कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए.जिससे आपके सामने समस्या नहीं आएगी। अधिवक्ता रितेश कुमार जयसवाल ने भी बंदिओ को कनून की जानकारियां दी। बंदियों के द्वारा भी पूछे गए सवालों का जवाब एसीजेएम श्री गौरव एवं एसडीजेएम साहू ने दिया। कानूनी जागरूकता शिविर का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू, जेलर अरुण कुमार शर्मा, अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार और रितेश कुमार जयसवाल ने किया। जेलर अरुण कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *