आसनसोल:पश्चिम वर्दवान टीएमसी लीगल सेल की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे आसनसोल क्लब में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विधायक हरेराम सिंह, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। मंच पर उपस्थित लोगों ने टीएमसी लीगल सेल जुड़े कई अहम तथ्यों को लेकर अपना-अपना वक्तव्य रखा। वहीं श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आसनसोल में आज लेवर कोर्ट, कंज्यूमर कोर्ट, कमर्शियल कोर्ट समेत जिला कोर्ट की भी स्थापना की गई है जो कि लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है। अगर ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय में और भी अच्छी चीजें देखने को मिलेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार भी कई तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है। मौके पर उपस्थित श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पूर्व विधायक सह एडीडीए वाइस चैयरमैन उज्वल चटर्जी, नगर निगम के बोरो चैयरमैन सह पार्षद सह आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, एमएमआईसी अनिमेष दास, पीपी इंचार्ज स्वराज चटर्जी, लीगल सेल के नवनियुक्त लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणव दत्ता, मलय मुखर्जी, शिशिर मुखर्जी, लीगल सेल के कन्वेनर तरुण चटर्जी, रातिन दास, दुर्गादास गांगुली, सोमनाथ चट्टराज, तापस उकील, महेंद्र साव, अभिजीत मुखर्जी, अभिजीत राय, विन्यानंद चटर्जी, चंदन पाल, अनूप मुखर्जी, मनिपदमा बनर्जी, विनय पांडेय, प्रेम बिहारी सिंह, धर्मदास मुखर्जी, सुभाशीष बोष, प्रदीप मंडल, उदय गिरी, प्रभाकर नारायण सिंह, खुर्शीद आलम, हिमांशु झा, बेनीमाधव मिश्रा, तारिक अंजुम, पलास बनर्जी, प्रमोद सिंह, दिलसाज खान, रमेश दास, सोमेन घोष, उत्तम कुमार माजी, पंकज दास, पलास साहा, ललन पासवान, मिराज अख्तर, मोहम्मद मोइनुद्दीन खान, अभय गिरी, फिरदोस आलम, सिद्धांत सिंह, प्रसंजीत राय, अरफात नासिर, मोहम्मद आदिल हैदर, शारिक अख्तर, जयंत सेन, अनिंदिता मुखोपाध्याय उर्फ राइमा, सबाना आजमी, सास्वती ठाकुर, देवश्री मजूमदार, शाहनाज बेगम, मंजू प्रसाद, रोनिका साव आदि वकील मौजूद थीं।
Related Articles
कोलकाता:शुरू हुई माध्यमिक की परीक्षा,राज्य सरकार द्वारा किए गए विशेष इंतजाम
Spread the loveकोलकाता: कक्षा 10वीं की परीक्षा स्कूल जीवन की पहली सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है।गुरुवार से पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल राज्यभर से 6 लाख 98 हजार 724 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। यह विद्यार्थियों के जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा […]
कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ रैली निकाली
Spread the love कुल्टी:मणिपुर में जातीय संघर्ष और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस ने आज को कुल्टी में एक विरोध रैली निकाली और पार्टी ने पूर्वोत्तर राज्य और केंद्र की सरकारों को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया।कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विमान दत्ता के नेतृत्व में दक्षिण […]
माननीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी का दो दिवसीय ईसीएल दौरा,कोयला उत्पादन बढ़ाने के दिए निर्देश
Spread the loveदुर्गापुर: अपने दो दिवसीय ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के दौरे के दूसरे दिन आज कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के अन्तर्गत सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट के व्यू पॉइंट पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया । उनके साथ, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर […]