आसनसोल:आज दिनांक 07.06.2023 को माननीय पंचायतीराज राज्य मंत्री, भारत सरकार कपिल मोरेश्वर पाटिल दुर्गापुर में ईसीएल प्रबंधन से मिलें, जहां ईसीएल के सिविल विभाग के विभगाध्यक्ष अभय कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ उनका हार्दिक स्वागत किया ।इसके उपरांत, माननीय राज्य मंत्री महोदय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईसीएल में चल रही सीएसआर गतिविधियों की समीक्षा बैठक की एवं वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया, इस दौरान उनको ईसीएल में चल रही वर्तमान सीएसआर संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया। ग्रामीण विकास के कार्यों में ईसीएल के योगदान को बढ़ाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होने ईसीएल द्वारा पर्यावरण एवं सीएसआर के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहाना की और उसपर संतुष्टि व्यक्त की।इस मौके पर ईसीएल के सीएसआर विभाग, व अन्य विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे| बैठक के पश्चात, उन्होंने कंपनी की बेहतरी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
पश्चिम बंगाल:आठ सीटों पर मतदान जारी,919 कंपनियां तैनात
Spread the loveकोलकाता:छठे चरण में देश की 57 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर, तमलुक, घाटल, कांथी, झाड़ग्राम और मेदिनीपुर। जहां पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक छठे चरण में बंगाल में […]
आसनसोल रेल मंडल के कर्मचारियों को मिला ‘स्टार ऑफ द मंथ ‘ सम्मान
Spread the loveआसनसोल, 06 अगस्त, 2021,ख़ास बाात इंडिया: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के कर्मचारियों द्वारा फिल्ड स्तर पर किए गए अच्छे कार्यों के मान्यता एवं स्वीकृति स्वरूप आज उन्हें अप्रैल, मई और जून, 2021 के लिए “स्टार ऑफ द मंथ ” (माह का सितारा) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बृजकिशोर शर्मा/ सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टीसी, मनोज तिवारी/ सहायक वाणिज्य प्रबंधक/सीए/आसनसोल और […]
लोकसभा मतगणना: डीएम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक,हुई समीक्षा
Spread the love आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के सम्मेलन कक्ष में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। उस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला प्रमुख और आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर या आरओ एस पोन्नवलम उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संजय पाल, आसनसोल उपमंडल मजिस्ट्रेट (सदर) विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल के सात […]