कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:नियामतपुर राधानगर स्थित श्री गणिनाथ मंदिर आश्रम राधानगर में आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ( ट्रस्ट ) के तरफ से एक बैठक का आयोजन बृहस्पतिवार संध्या 07 बजे किया गया.जिसमें मध्यदेशीय वैश्य समाज के पश्चिम बंगाल के बाबा गणिनाथ जी के प्रथम मंदिर राधानगर में दिनांक चार सितंबर को बाबा गणिनाथ जयंती मनानें का निर्णय लिया गया.अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता और सचिव सुखदेव गुप्ता ने कहा इस बार कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन के नियमानुसार सिमीत तरिके से पूजन व जयंती की औपचारिकता पुरी की जायेगी।
कोई मंच अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।
श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर प्रसाद लेकर घर जायेंगे।
उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने कहा कोरोना काल के भयावह स्थिति को देखते हुए मंदिर में मास्क पहनकर आने का आग्रह किया जायेगा और संस्था के तरफ से मास्क और सेनिटाईजर की ब्यवस्था रहेगी।
इस मौके अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, सचिव सुखदेव गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, अजय साव, पिन्टु कुमार प्रियदर्शी, मुख्य सलाहकार संजय गुप्ता,नरेश साव सह कोषाध्यक्ष, साव,दिपक साव, भोला साव, बबलु साव,जितेन्द्र साव, युवा संघ सदस्यों में राजा विशाल गुप्ता, सुरज गुप्ता,सुनील साव, शिव शंकर साव और शिबू उपस्थित होकर अपना अपना बिचार रखा.