आसनसोल/बोलपुर,खास बात इंडिया:आखिरकार तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और बीरभूम जिले के अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को सी बी आई ने बोलपुर स्थित उनके आवास से आज गिरफ्तार कर लिया।इससे पहले केंद्रीय पुलिस के जवानों ने उनके निचु पट्टी स्थित आवास की चारों तरफ से घेर लिया।फिर अंदर मौजूद अणुव्रत मंडल को गिरफ्तार किया और उनसे लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की।बाहर तृणमूल के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे।इसके बाद दुर्गापुर के उन्हें आसनसोल लाया गया,जहां सी बी आई की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया गया।अदालत ने अणुव्रत को 10 दिनों के सी बी आई हिरासत में भेज दिया।20 अगस्त o होगी पेशी।विशेषज्ञ बताते हैं कि अणुव्रत कई तरह के राज खोल सकते हैं।ज्ञात हो कि उन्हें बुधवार को पेश होने को कहा गया था,लेकिन तबियत ठीक नहीं होने का बहाना करके वह सी बी आई के कार्यालय नहीं गए थे।अणुव्रत मंडल के वकीलों ने अपने मुवक्किल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए अस्पतालों से दो प्रिस्क्रिप्शन भी सीबीआई को सौंपे थे। लेकिन एसएसकेएम अस्पताल और बोलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रिस्क्रिप्शन में बहुत अंतर पाया गया।सीबीआई ने जब अन्य डॉक्टरों से बात की, तो मामला संदेहास्पद लगा। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अणुव्रत मंडल के घर पर ही छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में संलिप्त अंगरक्षक सहगल हुसैन को गिरफ्तार कर कई अहम जानकारियां हासिल कर ली हैं।
