राष्ट्रीय

सुरेंदर जीत सिंह अहलूवालिया होंगे आसनसोल लोकसभा भाजपा प्रार्थी

Spread the love

आसनसोल: चिर प्रतीक्षा के बाद अंततः आसनसोल लोकसभा से भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है l दुर्गापुर के सांसद रहे सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से उतारा गया है l इसी के साथ सारे अटकलों का बाजार थम गया l ख़बर के अनुसार एस एस अहलूवालिया कल ही आसनसोल आने वाले हैं।आते ही वह प्रचार शुरू कर देंगे।ज्ञात हो कि अहलूवालिया का आसनसोल से पुराना रिश्ता रहा है।उनके पिता सरदार सिंह अहलूवालिया जेके नगर एल्यूमिनियम कारखाने में कार्यरत थे,लिहाजा सुरेंद्र जीत सिंह अहलूवालिया की पढ़ाई लिखाई भी यहीं से हुई है।