आसनसोल : आसनसोल लोकसभा सीट से सीपीएम उमीदवार जहां आरा खान ने सीपीएम और कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों के साथ मिलकर एक रैली निकाल अपना नामांकन भरने पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय पहुंचीं,जहां उन्होने अपना नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा देश को तो तृणमूल राज्य को लुटकर खाने का काम कर रही है ।दोनों पार्टियों की एक ही नीति है, इन दोनों पार्टियों के द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ उनकी यह लड़ाई है। उन्होंने यह दावा भी किया कि आसनसोल की जनता का आशीर्वाद लेकर वह नामांकन पm भरने पहुंची हैं। उनको उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण रूप से यह आसनसोल पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से सीपीएम उमीदवार जाहनारा खान ने सीपीएम और कॉंग्रेस के नेताओं और समर्थकों के साथ मिलकर एक रैली निकाल अपना नामांकन पर्चा भरने पश्चिम बर्धमान जिला शासक के कार्यालय पहुँची, जहाँ उन्होने अपना नामांकन पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से कहा की भाजपा देश को तो तृणमूल राज्य को लुटकर खाने का कर रही है काम दोनों पार्टियों की एक ही नीति है, इन दोनों पार्टियों के द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ उनकी यह लड़ाई है, उन्होंने यह दावा भी किया की आसनसोल की जनता का आशीर्वाद लेकर वह नामांकन पर्चा भरने पहुंची हैं। उनको उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण रूप से यह विश्वास भी है कि आसनसोल की जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहेगा।उन्होने यह भी कहा कि आसनसोल की जनता ने तृणमूल और भाजपा दोनों को वोट दिया था, दोनों पार्टियों से सांसद चुनकर संसद भवन गए थे पर शिल्पांचल के लिए किसी ने कोई आवाज नही उठाई, जनता ने दोनों के देख लिया है इसलिए जनता परिवर्तन चाहती है।उन्होने यह भी कहा कि उनके वाहन को बाहर ही रोक दिया गया जबकि भाजपा और तृणमूल उमीदवार का वाहन कैम्पस के अंदर तक पहुंचा। वह दोनों प्रार्थी वीआईपी हैं, और वह एक मजदूर नेत्री हैं। जिनको देखकर बाहर रोक दिया गया,m। उन्होंने कहा, क़ानून सबके लिए एक होना चाहिए।उन्होंने कहा चुनाव अभी हुआ नही उससे पहले भाजपा और तृणमूल के प्रार्थी खुद को विजई होने का ताल ठोक रहे हैं। जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा, कुछ जनता डर और भय के कारण इधर -उधर बिखर गई थी पर जनता को अब समझ में आ गया है की उनके सुख दुख मे खड़े रहने वाली एक ही पार्टी है सीपीएम। दूसरा कोई नहीं। जिसका फल इस बार लोकसभा चुनाव मे उनको जनता का आशीर्वाद बनकर मिलने वाला है। आसनसोल की जनता ने तृणमूल और भाजपा दोनों को वोट दिया था, दोनों पार्टियों से सांसद चुनकर संसद भवन गए थे पर यहां के लिए किसी ने कोई आवाज नही उठाई।जनता ने दोनों के देख लिया है, इसलिए जनता परिवर्तन चाहती है।उन्होने यह भी कहा कि उनके वाहन को बाहर ही रोक दिया गया जबकि भाजपा और तृणमूल उमीदवार के वाहन कैम्पस के अंदर तक पहुँचा वह दोनों उमीदवार वीआईपी उमीदवार थे, और वह एक मजदूर नेत्री थीं जिनको देखकर बाहर रोक दिया गया, उन्होने कहा क़ानून सबके लिए एक होना चाहिए, उन्होंने कहा चुनाव अभी हुआ नही उससे पहले भाजपा और तृणमूल के उमीदवार खुदको विजई होने का ताल ठोक रहे हैं जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, उन्होने कहा कुछ जनता डर और भय के कारण इधर -उधर बिखर गई थी पर जनता को अब समझ मे आ गया है की उनके सुख दुख मे खड़े रहने वाली एक ही पार्टी है सीपीएम दूसरी कोई नही जिसका फल इस बार लोकसभा चुनाव मे उनको जनता का आशीर्वाद बनकर मिलने वाला है।
Related Articles
रेल की बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में क्रांति लाना हमारा मकसद:डीआरएम
Spread the loveआसनसोल, 11 मार्च, 2024:आसनसोल रेल मंडल/पूर्व रेलवे के श्री चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक ने श्री आशीष भारद्वाज अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और अन्य शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में 12 मार्च, 2024 से भारतीय रेलवे के आगामी मेगा इवेंट का अनावरण करने के लिए आज आसनसोल स्टेशन के प्रीमियम लाउंज में एक […]
डेढ़ घंटे विलंब से सीतारामपुर स्टेशन पहुंची कोलफील्ड एक्सप्रेस
Spread the loveबराकर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह कुल्टी-कोलफील्ड एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. सूत्रों के अनुसार, 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह करीब 5 बजे कुल्टी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर […]
आसनसोल:छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के उप कुलपति को घेरा
Spread the loveआसनसोल:पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में काजी नजरूल इस्लाम विश्वविद्यालय में वीसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं l सोमवार सुबह विश्वविद्यालय के वीसी के पहुंचने के बाद छात्र परिषद के सदस्यों ने उनके कक्ष में उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया l […]