भागलपुर,ख़ास बात इंडिया, जयंत शर्मा की रिर्पोट:भारतीय संत परंपरा के महान संत सद्गुरु महर्षि मेही परमहंस के पवित्र साधना स्थली महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर में उनके प्रधान शिष्य पूज्य पाद महर्षि संतसेवी परमहंस जी की 102 मी जयंती भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से मनाया गया|
जयंती कार्यक्रम प्रात:कालीन स्तुति विनती ,ग्रंथ पाठ एवं आरती गायन के पश्चात गुरु निवास के सामने बने अस्थाई मंडप में गुरु महाराज और पूज्य महर्षि संतसेवी जी महाराज के आसन पर पुष्पांजलि अर्पित की गई|तत्पश्चात हजारों गुरु भक्तों के लिए भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया जयंती के अवसर पर अपराहन कालीन सत्संग श्रद्धांजलि का कार्यक्रम संत स्तुति ग्रंथ पाठ से शुरू किया गया|अपने उद्बोधन में संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने प्रवचन के माध्यम से भक्तों को उपदेश दिए उन्होंने कहा कि परमात्मा सब में विराजमान है और परमात्मा का सही ज्ञान सद्गुरु बताते हैं और संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के मुख्य शिष्य महर्षि संतसेवी जी महाराज थे उनके सेवा में जीवन भर समर्पित रूप से सेवा के साहित्य क्षेत्र में उन्होंने अपने जीवन को काफी योगदान दिया उन्हें के लेखनी आज महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का प्रवचन सुनने के लिए पढ़ने के लिए मिल रहा है| इस मौके पर उन्होंने कहा संत सदगुरुदेव महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का जो निवास है ,महर्षि संतसेवी जी महाराज, गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज का निवास है| वह निवास को यथावत स्थिति गुरु निवास से दूर से सुंदर ढंग से बनाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में आसानी हो और उनके जयंती पर जितने भी श्रद्धालु आए समूह को मैं साधुवाद देता हूं आशीर्वाद देता हूं|पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज ने अपने संबोधन में कहने की कृपा की परम आराध्यदेव गुरुदेव एवं एवं महर्षि संतसेवी जी महाराज के बीच का संबंध Qएवं U जैसा संबंध है |पूज्य संतसेवी जी महाराज की कितनी सूक्ष्म दृष्टि थी जब परम आराध्य का शरीर छूट गया तो महासभा के कुछ विशिष्ट सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्ति ने पूज्य संतसेवी बाबा से आग्रह किया कि गुरु निवास के अगले बरामदे पर पत्थर लगा दिया जाए तो सुंदर लगेगा| पूज्य संतसेवी बाबा ने कहा कि सुंदर तो लगेगा परंतु गुरु महाराज की आभा कहां से लाएंगे|इसलिए कोई परिवर्तन नहीं कीजिए विचार समाप्त हो हो गया|मैं गुरु महाराज से प्रार्थना करता हूं जो भी अब शेष बचा हुआ है उसमें कोई परिवर्तन ना हो साथ ही में गुरु महाराज से प्रार्थना है की किसी का किसी से द्वेष ना हो| इस मौके पर स्वामी संजय बाबा, कृष्ण बल्लभ बाबा, रमेश बाबा, ज्ञानी बल्लभ बाबा स्वामी नरेश आनंद जी महाराज, स्वामी नंदन जी महाराज, स्वामी संजीव आनंद जी महाराज, अन्य महात्मा भी मंच पर उपस्थित थे| महर्षि संतसेवी जी महाराज के जयंती समारोह में भाग लेने में अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज से आशीर्वाद लिए इस मौके पर डॉक्टर एनके यादव भागलपुर नगर निगम के पूर्व मेयर वीणा यादव ,समाजसेवी सुबोध मंडल, डॉक्टर प्रोफेसर अखिलेश मंडल, अंबुज बाबू अखिल भारतीय महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश उर्फ विजय यादव, अरुण कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष दीनबंधु यादव ,श्री कृष्ण कुमार यादव ,मुकेश जयसवाल, इस मौके पर मंच को संचालन का काम स्वामी सत्यप्रकाश बाबा कर रहे थे|
