आसनसोल,खास बात इंडिया:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से बेहतर दुर्गा पूजा पंडालों को सोनार बांग्ला शारद सम्मान से नवाजा गया। ज्ञात हो कि बेहतर प्रस्तुति,प्रतिमा के साथ पूजा समिति की सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए यह सम्मान दिया जाता है।यह तीसरा वर्ष है।इस वर्ष 40 पूजा समितियों की तरफ से प्रपोजल भेजा गया था,जिसमे से 26 पूजा पंडालों का चुनाव किया गया।पश्चिम बर्दवान जिले में बेहतर प्रस्तुति के लिए कल्याणपुर आदि पूजा कमिटी, अपकार गार्डन पूजा कमिटी, धेमोमेन पूजा कमिटी,रविन्द नगर उन्नयन समिति,बर्नपुर के नेता जी स्पोटिंग क्लब, ए बी टाइप पूजा कमिटी,राधा नगर रोड एथलेटिक क्लब,रानीगंज के रानिशायर यूनिटेड क्लब, जामुडिया दुर्गा सेवा समिति, जामुडिया थाना मोड़ पूजा कमिटी,पांडबेश्वर स्थित माधाईपुर कोलियरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी,मंदारबनी कोलियरी पूजा कमिटी आदि को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिए गए।इसके अलावा उषा ग्राम पूजा कमिटी, बस्तिन बाजार पूजा कमिटी,चेलीडांगा रेलवे कॉलोनी पूजा कमिटी आदि को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए।पुरुलिया जिले के भामूरिया बाथनेश्वर पूजा कमिटी, नितुरिया पूजा कमिटी आदि को भी सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिए गए।ज्ञात हो कि मनिपाल हॉस्पिटल और इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की भी इस आयोजन में साझेदारी रही।प्रेस क्लब के अध्यक्ष हर्ष देव मुखर्जी और महासचिव संजय सिन्हा ने बताया कि जागरूकता के मकसद से यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कोविड महामारी के दौरान भी जागरूकता भरने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था और पूजा कमितियों को सम्मानित किया था।
