बड़ी खबर

कुछ इस तरह से हो रही है पानी की बरबादी,आसनसोल नगर निगम को पता नहीं!

Spread the love

नियामतपुर,खास बात इंडिया:जहाँ आज भी आसनसोल निगम क्षेत्र के लोग पीने के पानी को तरश रहे। वही आसनसोल नगर निगम के 18 no वार्ड में हर रोज घण्टों पानी बर्बाद हो रहा है। बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो 8 के 18 no वार्ड स्थित लोको टैंक डंगाल पाड़ा में हर दिन हजारों गेलन पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। इस संदर्भ आसनसोल भाजपा जिला नेता टिंकू वर्मा ने कहा कुल्टी के विभिन्न वार्डो में आज भी पीने के पानी की जबरदस्त किलत है। उसके बाद भी आसनसोल नगर निगम की ओर से किये गए कार्य आज भी अधूरी और सिस्टम को ताक पर रख कर किया गया है। श्री वर्मा ने कहा पानी का पाइप तो लगभग 15 दिनों से फटा पड़ा है। आज सोमवार है स्थानीय जनता का कहना है पानी सुबह से ही खुला हुआ है और सफ़ेद पानी निकल रहा है। आप समझ सकते है, आसनसोल नगर निगम के लचर इंजीनियर और सिस्टम को नहीं समझने वाले आज आम जनता तक स्वच्छ पीने का पानी पहुचाने में किस तरह विफ़ल है। श्री वर्मा ने कहा हमारे कुल्टी के पास में ही कल्याणिस्वरी पीएचई विभाग से विगत कई वर्षों से पीने का स्वच्छ पानी 24 घण्टे सिस्टम से चला रहा है, परंतु इस तरह पीने के पानी में दूध की तरह सफ़ेद नजारा नहीं दिखा। मौजूदा हालात यह है। आसनसोल नगर निगम पीने का पानी आम जनता तक कब तक पहुँचा पाती है और जनता को कब तक स्वच्छ पानी पिला पाती है यह अपने आप में एक प्रशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *