बड़ी खबर

स्वर्गवासी जसवंत सिंह मक्कड़ की याद में कीर्तन दरबार, बर्नपुर गुरुद्वारा में पहुंचे प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था बलविंदर सिंह रंगीला

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ के पिता जसवंत सिंह जी की बरसी पर बर्नपुर गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था, इस कीर्तन दरबार में आसनसोल सीमांचल के विभिन्न सिख समुदाय के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लिया , इसके साथ-साथ आसनसोल नगर निगम के पार्षद अशोक रूद्र , विशिष्ठ बेबसाई नरेश अग्रवाल, बर्दवान से लेकर कोलकाता निरशा गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के मुख सेवादार और सदस्यो ने इस शोक सभा में पहुंचे उन्होंने स्वर्गवासी जसवंत सिंह मक्कड़ को श्रद्धा के फूल अर्पण किए एवं गुरुद्वारा में माथा टेका , इस कीर्तन दरबार में विशेष रूप से सुप्रसिद्ध कीर्तनी जत्था बलविंदर सिंह रंगीला चंडीगढ़ से आए थे उन्होंने कीर्तन के माध्यम से एवं कीर्तन का व्याख्यान कर संगतों श्रध्लुओ को गुरु के प्रति मार्गदर्शन दिखाए, स्वर्गवासी जसवंत सिंह का जन्म 1.1.1940 में एवं मृत्यु 16.12.1922 में हुई थी जिसकी याद में गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया गया। अपने पूर्वज स्वर्गवासी जसवंत सिंह को मक्कड़ ,सलूजा, वाधवा ,चावला परिवार की तरफ़ से तीरथ सिंह पार्वती कौर हरमिंदर सिंह इंद्रजीत कौर प्रीतम को जसवंत सिंह दर्शन कौर जसपाल सिंह मक्कड़ सुरेंद्र कौर मनमीत कौर महेंद्र कौर तिशा कौर सुरजीत सिंह मक्कड़ हरजीत सिंह मक्कड़ परिवार, त्रिलोक सिंह जगजीत सिंह शमी सिंह राजा सिंह पाली सिंह मिंटू सिंह मंजीत सिंह भंगू हरजीत सिंह बग्गा तरशेम सिंह रणजीत सिंह दोल चरणजीत सिंह वाधवा हरबंस सिंह की तरफ से श्रद्धा के गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से अर्पित किए।