समाचार

रेलवे हॉकर पर आरपीएफ के जुल्म के खिलाफ तृणमूल का विरोध प्रदर्शन

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लैटफार्म पर रवि राम नामक एक हाकर आर पी एफ के हाथो से बचने के लिए भागने के क्रम मे गिरकर घायल हो गया .घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अन्य हाकरो ने इकठ्ठा होकर इसका तीव्र विरोध कियाा. घटना की जानकारी मिलते ही आई एन टी टी यु सी श्रमिक नेता राजु अहलूवालिया स्टेशन पंहुचे. उन्होंने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन इस तरह से गरीबों पर जुल्म नही कर सकता.उन्होंने कहा कि अगर आर पी एफ जवानों की दादागिरी ऐसे ही चलती रही तो वह स्टेशन आने के सभी रास्तों को अवरुद्ध कर देंगे. राजु अहलूवालिया ने कहा कि अगले मंगलवार से आई एन टी टी यु सी की तरफ से लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं उन्होंने आर पि एफ के कुछ अधिकारीओ पर भाजपा की दलालि करने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *