आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:गुरुवार को आसनसोल नगर निगम में नए मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया.निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ओर निगम बोर्ड सदस्य पुर्नसशी राय ने इस नये हाल का उद्घाटन कीया.नया मीटिंग हाल निगम कमिश्नर के कक्ष के नीकट में ही बनाया गया हैै.
Related Articles
आसनसोल में श्री श्याम जन्मोत्सव,501 छोटे और 21 बड़े निशान किए जाएंगे बाबा को अर्पित
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा आगामी 3,4,5 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर 3 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव दीपक तोदी एवं संचालन समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को दोपहर […]
कुल्टी के लच्छीपुर में फिर शुरू हुआ अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन, आखिर किसके इशारे पर खुलेआम हो रहा है अवैध कामों का संचालन?
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 स्थित कुल्टी विधानसभा अंतर्गत लच्छीपुर लाल बत्ती एरिया में बीते 4 अगस्त को नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार करवाने की सूचना पा कर पश्चिम बंगाल चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के निर्देश पर जिला शासक और पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में व्यापक […]
जब बरसात हुई थी,दुकानदार परेशान थे,तब ‘ये ‘ लोग कहां थे?:शंभू झा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल के फुटपाथ की समस्या आज की बात नहीं है . लगभग एक शताब्दी होने को चला है ये फुटपाथ. अन्तर सिर्फ इतना हुआ है कि पहले ये व्यवस्थित ढंग था और आज हर गली तक अव्यवस्थित ढंग से लगने लगा है . आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स बहुतों बार इस मुद्दा […]