नाला,ख़ास बात इंडिया,गौतम ठाकुर:आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के आदेश पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री माधव महातो के नियुक्त आगामी 7 सेप्टमबर का रांची में कार्यक्रम को लेकर की बैठक किया गया जिसमें आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया वह बताते चलें कि आजसू के केंद्रीय सचिव श्री माधव चंद्र महतो ने बताया कि पूरे राज्य भर में आजसू के बैनर तले की बैठक एवं साथ में पार्टी को मजबूत करने की भी बात की
उपस्थित में आजसू पार्टी के पूर्व छोटन ठाकुर अभिजीत दे अंजय मंडल अनाथ गराई निमाई घोष बापी दे चन्द्र मोहन घोष एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेे.