प्रादेशिक

बोकारो से पांच बार विधायक रहे झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर बोकारो में शोक की लहर,धनबाद के विधायक ने भी जताई संवेदना

Spread the love

बोकारो/धनबाद:81 वर्ष की उम्र में उन्होंने गुरुवार की सुबह में अपने सेक्टर चार स्थित आवास में अंतिम सांस ली। बोकारो सहित अन्य जिलों से भी लोग उनके अंतिम दर्शन को बोकारो पहुंच रहे हैं। बोकारो के सेक्टर चार स्थित आवास में लोगों का उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और बोकारो विधायक बिरंचि नारायण भी उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने समरेश सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।सभी नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समरेश सिंह का जैसा ना कोई नेता हुआ है और ना आगे भविष्य में होगा। क्योंकि उन्होंने गरीब कमजोर दलित पिछड़ों और विस्थापित और मजदूरों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी और उनका साथ दिया। समरेश सिंह को दादा कहकर पुकारा जाता था।संत सिंह के सबसे प्रिय शिष्य बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि समरेश सिंह उनके लिए भगवान और एक गुरु के समान थे। जिन का क़र्ज़ कभी अदा नहीं कर पाएंगे ।उन्होंने कहा कि समरेश सिंह राष्ट्रीय सम्मान के हकदार हैं। उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ विदाई होनी चाहिए। उन्होंने नया मोड़ में समरेश सिंह की प्रतिमा स्थापित कर नया मोड़ उनके नाम से नामकरण करने की घोषणा की है।उधर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा कि एक युग का अंत हो गया है।

One Reply to “बोकारो से पांच बार विधायक रहे झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निधन पर बोकारो में शोक की लहर,धनबाद के विधायक ने भी जताई संवेदना

  1. What’s up every one, here every person is sharing these kinds of familiarity, therefore it’s good to
    read this webpage, and I used to go to see this webpage every day.

    Here is my page; 슬롯신드롬 (Toney)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *