दुर्गापुर/अंडाल,खास बात इंडिया:खास बात मीडिया ग्रुप की सामाजिक संस्था खास बात वेलफेयर सोसायटी ने सक्षम फाउंडेशन की साझेदारी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस के जवानों और सीपीवी हौसले बढ़ाए।उन्हें सम्मानित किया और छाता,एनर्जी ड्रिंक,पानी और मास्क प्रदान किया।इस अभियान की शुरुआत अंडाल से हुई। अंडाल ग्राम मोड़ पर ट्रैफिक ए सी पी तौहीद अनवर तथा ओसी मो. अली की उपस्थिति में सभी सीवी को प्रमाण पत्र ,पानी,एनर्जी ड्रिंक,पानी और मास्क दिए गए। ए सी पी तौहीद अनवर और मो. अली को उत्तरीय और पुष्पगुच्छ दिया गया।उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए।खास बात मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ संजय सिन्हा ने ट्रैफिक अधिकारियों की कर्तव्य निष्ठा का जिक्र करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।इसके बाद दुर्गापुर के सिटी सेंटर मोड़,गांधी मोड़ आदि इलाकों में भी यह अभियान चलाया गया।इस मौके पर समाज सेविका मैत्रेई दत्ता,रानी भट्टाचार्य,केशव आचार्य,सक्षम के कर्णधार मनोहर कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार,दीपांकर महतो,खास बात मीडिया ग्रुप के अंडाल प्रतिनिधि नवाब सिद्दीकी आदि की भूमिका अहम रही।
