आसनसोल,खास बात इंडिया:आसनसोल और बालीगंज लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा।इसकी घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गई है।17 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा।24 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख होगी।28 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा भाजपा छोड़ने के कारण तथा सुब्रत मुखर्जी के निधन से बालीगंज सीट खाली हुआ है।
