प्रादेशिक

पहली बार आसनसोल जेल पहुंची ईडी और सीबीआई की टीम,35 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Spread the love

आसनसोल : दुर्गापूजा खत्म होते ही सीबीआई और ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। यह पहला मौका है जब आसनसोल के जेल में बंद तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल और सहगल हुसैन से पूछताछ के लिए एक साथ ईडी और सीबीआइ की टीम जेल में पहुंची । दोनों से बारी बारी से दोनों जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। सीबीआइ के एक अधिकारी ने इशारे में कहा पूछताछ इस बार लंबी चलेगी। ईडी 10 बजे पक्का जेल घुस गई थी और सीबीआई 12:43 बजे। जेल में केंद्रीय जांच एजेंसी की गाडियां आज भर गई । जेल में बंद अपने करीबियों से मिलने आने वाले लोग भी हतप्रभ है कि आखिर माजरा क्या है। करीबियों से मिलने के उत्साह के बजाय इस भीड़ के कारण जानने में सभी चर्चा में लगे रहे।  अब तक मिले साक्ष्यों के बारे में आज दोनो से लंबी बात हुई।सीबीआई की टीम में चार और ईडी की टीम में छह अधिकारी  शुक्रवार सुबह आसनसोल जेल में ईडी के छह अधिकारी सहगल हुसैन से पूछताछ के लिए पहुंचे। ईडी के अधिकारियों में दो अधिकारी दिल्ली के बताए जा रहे हैं। चार अधिकारी जेल में दाखिल हुए। उनके पास लैपटाप भी हैं। बताया जा रहा है कि सहगल हुसैन से पूछताछ की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। ईडी को आसनसोल की विशेष सीबीआइ अदालत से पूजा से पहले गौ तस्करी मामले में पूछताछ की अनुमति मिली थी। जेल में ईडी अधिकारी सहगल हुसैन से उसकी संपत्ति के बारे में पूछताछ की गई ।सीबीआई जानना चाह रही 53 संपत्ति कहां से आई और 18 करोड़ का फिक्स डिपोजिट कैसे किया सीबीआई ने चार्जशीट में 53 संपत्तियों की दलील और 18 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट का जिक्र किया है। पूछताछ में सीबीआई जानना चाह रही कहां से खरीदी गई यह संपत्ति अनुब्रत मंडल के द्वारा और फिक्स डिपॉजिट के लिए 18 करोड़ कहां से आए। पहले भी सीबीआई ने इस बारे में पूछा था लेकिन अनुब्रत इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। कोर्ट में सीबीआई ने भी कहा था जानकारी देने में सहयोग नहीं कर रहे अनुब्रत। उधर केंद्रीय जांच एजेंसी के जांच अधिकारी ने गाय तस्करी मामले में न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती को 35 पन्नों का आरोप पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *